शिक्षा के नाम पर छात्राओं का शोषण, 20 करोड़ गबन का आरोपी बाबा आगरा से गिरफ्तार

दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने स्वयंभू संत स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को आगरा से दबोचा। आरोप है कि शिक्षा संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं का यौन शोषण किया और करीब 20 करोड़ रुपये का गबन किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी कमजोर तबके की छात्राओं को सुविधाओं और विदेश यात्राओं का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था। शिकायत में पीड़िताओं ने आपत्तिजनक संदेश, अनचाहा संपर्क और धमकियों की बात कही है।

गिरफ्तारी के समय स्वामी फर्जी नाम से होटल में छिपा मिला। पुलिस ने उसके पास से फर्जी UN व BRICS कार्ड और दो पासपोर्ट बरामद किए। जांच में सामने आया कि उसने कई बैंक खातों व फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिये गबन किया।

अदालत ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। संस्था ने उसे पद से हटा दिया है। गौरतलब है कि 2009 और 2016 में भी उस पर शोषण के आरोप लग चुके हैं। धार्मिक आड़ में फर्जी पहचान बनाकर शिक्षा और विश्वास का दुरुपयोग किया गया।

यह भी पढ़ें :

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial